जोधपुर. कोविड महामारी के कारण लागू लॉकडाउन से बंद पड़ी नगरीय परिवहन की विभिन्न रुटों की सिटी बसों का संचालन गुरुवार से शुरू होगा। इससे आम जनता को काफी राहत मिलेगी। लॉकडाउन व अनलॉक-2 में अब तक करीब करीब साढ़े चार माह से अधिक समय तक सिटी बसों का संचालन बंद रहा है। प्रदेश के गृह मंत्रालय की ओर से बुधवार को प्रदेशभर में सिटी बसों के संचालन के आदेश जारी किए गए। साथ ही, कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित होने पर ही सिटी बसों के संचालन के आदेश किए गए है।