उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा हैं। इसी बीच महोबा के सरकारी अस्पताल में बारिश का पानी भरने का वीडियो वायरल हो रहा हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर ट्वीट के माध्यम से महोबा के सरकारी अस्पताल की हालात दिखाते हुए योगी सरकार पर हमला किया हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ''लखनऊ में स्वास्थ्य सुविधाओं के ऊपर बयान देने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रूचि इन हालातों को सुधारने में नहीं बल्कि छिपाने में है। कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाएं चाकचौबंद होनी चाहिए। मगर महोबा के महिला अस्पताल का ये हाल है। आपने बरेली, गोरखपुर के अस्पतालों में भी अव्यवस्थाओं की दशा देखी। लखनऊ में स्वास्थ्य सुविधाओं के ऊपर बयान देने वाले सीएम की रुचि इन हालातों को सुधारने में नहीं, इन्हें छिपाने में है।"