India China Face off: चीनी सैनिकों का डिसएंगेजमेंट रोकने पर LAC पर फिर से बढ़ा तनाव

2020-07-23 120

चीन (China) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. लगातार चल रही तनातनी के बीच उसने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में 40 हजार सैनिक सैनात कर दिए है. हाल ही में कमांडर स्तर की बातचीत का भी उस पर कोई असर नहीं हुआ है. दोनों देशों के बीच सैन्य और राजनयिक वार्ताओं में जिन शर्तों पर सैनिकों को कम करने की सहमति बनी थी, चीन उनका भी पालन नहीं कर रहा है.
#Indiachinafaceoff #LAC #IndianArmy 

Videos similaires