Uttar Pradesh: अयोध्या में होगी श्री राम के नाम गूंज, होगा राम लला का भूमि पूजन
2020-07-23 1
जो 500 सालों से नहीं हो सका वह 5 अगस्त को होने वाला है. राम भक्तों का 500 साल का तप और कार सेवकों के 28 साल के त्याग के बाद राम लला का भव्य मंदिर अयोध्या में बनने वाला है. इस रिपोर्ट में देखिए कैसे अयोध्या की कार्यशाला में भए प्रकट कृपाला.