देह व्यापार के अड्डे पर दबिश, 13 युवतियों के साथ 2 दलाल और 4 ग्राहक हिरासत में

2020-07-22 491

नीमच पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे पर दी दबिश बड़ी संख्या में लड़कियों के साथ युवक हुए गिरफ्तार।नीमच सीएसपी के नेतृत्‍व में पुलिस टीम ने देह व्‍यापार के अड्डों पर दबिश दी है, जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्‍ल के नेतृत्‍व में पुलिस टीम ने महू-नीमच हाईवे स्थित सगरग्राम और चल्‍दु में देह व्‍यापार के अड्डों पर दबिश दी है। मामलें में जानकारी देतें हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि मुखबीर की सूचना मिली थी, इस दौरान एक स्‍पेशल टीम का गठन किया गया, जिसके बाद स्‍पेशल टीम ग्राम सकरग्राम और चल्‍दू पहुंची। इस दौरान टीम ने कार्रवाही करतें हुए मौके से 2 दलालों को गिरफ्तार किया है, साथ ही मौके से 13 लड़कियों और 4 ग्राहकों को भी हिरासत में लिया है। 

Videos similaires