मुख्यमंत्री का पीएम को पत्र दे रहा संकेत, सरकार अल्पमत में आ चुकी है- सतीश पूनियां

2020-07-22 6,341

जयपुर।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सरकार 13 दिन से पांच सितारा बाड़े में बंद है। लोग मंत्रियों को ढूंढ रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री की भाषा और अब पीएम मोदी को पत्र साफ संकेत दे रहा है कि सरकार अल्पमत में है।

उन्होंने कहा कि गहलोत बिना मतलब के पीएम, गृह मंत्री और भाजपा नेताओं को आरोपित करते हैं। वो ये भूल जाते हैं कि आपातकाल उन्हीं की पार्टी की देन थी। उन्हीं की पार्टी ने धारा 356 का दुरुपयोग किया। सत्ता के लोभ और लालच के कारण आपने कर्नाटक और महाराष्ट्र में जनादेश को अपमानित करते हुए एक अवसरवादी और अपवित्र गठबंधन को संरक्षण दिया। आज राजस्थान में आपके घर की लड़ाई सडकों पर आ गयी तो आपने भाजपा पर आरोप मंढ़ दिए।

Videos similaires