कुदरत की विनाश लीला लगातार जारी है. कहीं भूस्खलन है तो कहीं लगातार बाढ़ का कह है. भारत में तो बाढ़ से तबाही मची ही हुई है. चीन के कई इलाकों में भी सैलाब ने तबाही मचाई है. चीन में नदी की धारा के साथ कई ब्रिज बह गए. वहीं तुर्की में भी बाढ़ से तबाही मची है.