इंदौर: होटल साउथ एवेन्यू को किया गया सील, कलेक्टर के आदेश का किया था उल्लंघन

2020-07-22 372

इंदौर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन भले ही गाइडलाइन जारी कर चुका है लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही ना सिर्फ संक्रमण के खतरे को बढ़ा रही है बल्कि प्रशासन के लिए भी चिंता की लकीरें खींच रही है। आज इंदौर में जिला प्रशासन और नगर निगम ने मिलकर ऐसी ही लापरवाही दिखाने पर होटल साउथ एवेन्यू को सील कर दिया है। यह कार्रवाई कलेक्टर के आदेश की अवहेलना पर की गई है। दरअसल उपचुनाव में सांवेर से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू द्वारा इसी होटल मे बीते शनिवार को प्रेसवार्ता आयोजित की गई थी। आयोजन में लगभग 50 से ज्यादा आगन्तुकों को बुलाने के साथ सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी, जबकि कलेक्टर के आदेश के मुताबिक किसी भी स्थान पर 15 से ज्यादा लोगों के एक साथ एकत्रित होने पर रोक लगाई गई है। साथ ही कोई भी होटल आयोजन में भोजन की व्यवस्था नहीं कर सकता है, लेकिन बावजूद इसके होटल प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरती गई। इस प्रेसवार्ता के बाद प्रेमचंद गुड्डू और कांग्रेस जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है और आयोजन में शिरकत करने वालों से भी एहतियात बरतने की बात कही जा रही है। हालांकि कांग्रेस के नेताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 3 दिन बाद प्रशासन द्वारा कार्रवाई किए जाने पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं कि आखिर प्रशासन द्वारा इतनी लेट लतीफी क्यों की जा रही है। इतने गंभीर मामले में भी प्रशासन समय पर क्यों नहीं जाग रहा है। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद होटल में एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हो चुकी थी। उसमें भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे थे। आज भी जब प्रशासन का अमला मौके पर कार्रवाई करने पहुंचा, तब होटल में कुछ गेस्ट मौजूद थे।

Videos similaires