चीन को घेरने के लिए भारत ने किया नाग मिसाइल का सफल परीक्षण
2020-07-22 33
भारत ने चीन को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. जल थल नभ में भारत ने चीन को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. भारत ने नाग मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. जिसके बाद चीन को कड़ा संदेश है. खबर ये भी है कि जल्द ही LAC पर राफेल की भी तैनाती होगी.