सहारनपुर के बेहट थाना इलाके के ताजपुरा गांव निवासी बुजुर्ग शेरा सिंह का परिवार इलाके के ही एक मुस्लिम युवक शैफ अली उर्फ शेखु व उसके साथियो कि दबंगई से परेशान है। शेरा सिंह के अनुसार उस की बेटी नेहा, जिसने अभी इंटर की परीक्षा दी है, उसको शेखु नाम का युवक पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा है। शेरा सिंह व उनकी पत्नी ने रोते-रोते अपना दुख बयान करते हुए बताया कि शेखु आये दिन धमकी देता है कि वो उनकी बेटी को उठाकर ले जाएगा और उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसको मुसलमान बना देगा। शेखु के द्वारा आये दिन दी जा रही इन धमकियों की वजह से पूरा परिवार इस वक़्त ख़ौफ़ज़दा है। पीड़ित छात्रा नेहा का आना जाना भी बन्द हो गया है। नेहा का कहना है कि आरोपी शेखु उसको ब्लैकमेल कर रहा है। जहां भी नेहा का शादी के लिए रिश्ता तय होता है, शेख उसको तुड़वा देता है। नेहा बताती है कि शेखु उसको ये कहकर ब्लैकमेल करता है कि उसके पास कुछ फोटो है जिससे वो उसको बदनाम कर देगा। नेहा ने बताया कि आरोपी शैफ अली उर्फ शेखु की वजह उस की जिंदगी बर्बाद हो रही है।