जिला प्रशासन की गाइड लाइन के खिलाफ व्यापारी पहुंचे विधायक की शरण में

2020-07-22 144

कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बन चुके इंदौर में कोराना को फैलने से रोकने के लिए लागू की गई जिला प्रशासन की योजना के खिलाफ अब व्यापारियों ने मोर्चा खोल दिया है। आज शहर के सभी मुख्य बाजारों के व्यापारिक प्रतिनिधि विधायक रमेश मेंदोला के पास अपनी पीड़ा जाहिर करने पहुंचे। व्यापारियों ने शहर में सप्ताहिक 2 दिन के कर्फ्यू लगाने को समर्थन देते हुए लेफ्ट राइट सिस्टम के आधार पर दुकानें खुलने के आदेश को बदलने की गुहार लगाई। व्यापारियों का कहना है कि लेफ्ट राइट पैटर्न के आधार पर खुल रही दुकानों की वजह से व्यापारियों को आर्थिक तौर पर बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है। यहां तक की कई दुकानों का किराया भी नहीं निकल रहा है। व्यापारियों के लिए घर परिवार का पालन पोषण करना बहुत मुश्किल हो गया है। ऐसे में व्यापारियों ने विधायक से मांग की है कि वे उनकी परेशानी जिला प्रशासन के साथ राज्य सरकार तक भी पहुंचाए, ताकि व्यापारियों की समस्या का समाधान हो सके। वही विधायक रमेश मेंदोला ने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे उनकी समस्या के संबंध में अधिकारियों से जल्द ही चर्चा करेंगे। उम्मीद है कि व्यापारियों की परेशानी को देखते हुए ही जिला प्रशासन निर्णय लेगा।

Free Traffic Exchange

Videos similaires