शामली: गढ़ी रामकौर में मंदिर में रखी मूर्ति खंडित करने वाला आरोपी गिरफ्तार

2020-07-22 31

शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी रामकौर में चार दिन पूर्व असामाजिक तत्वों में शिव मंदिर के गर्भ गृह में घुसकर शिवलिंग व हनुमान जी की प्रतिमा को खंड़ित कर दिया था। मामले में पुलिस ने गांव के हीं एक नशेड़ी युवक को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है। थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी रामकौर में चार दिन पूर्व असामाजिक तत्वों के द्वारा शिव मंदिर के गर्भ गृह में घुसकर शिवलिंग व हनुमान जी प्रतिमा को खंडित कर दिया गया था। घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष फैल गया था। सूचना पर थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए शीघ्र हीं आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन दिया था। मामले में मंदिर समिति के सदस्य बृजपाल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। बुधवार को पुलिस ने गांव के हीं एक युवक अरविंद पुत्र धीरसिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पकड़े गए युवक ने बताया कि घटना वाली रात्रि में उसने मंदिर में बैठकर जमकर सुल्फा पीया था। नशा अधिक होने के कारण उसने शिवलिंग व हनुमान जी प्रतिमा को तोड़ दिया था। नशा उतरने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है।

Videos similaires