कलेक्टर के आदेश की उड़ा रहे धज्जियां

2020-07-22 44

इंदौर। जेल रोड पर एक बार फिर कोविड-19 के नियमों और कलेक्टर मनीष सिंह के आदेश की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है। यहां दुकानदार नियम विरुद्ध दुकानों को संचालन कर रहे है। न तो दाएं-बाएं के नियमों का पालन हो रहा है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा रही है। जेल रोड पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है और कोई भी नियम कायदों का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अब सवाल नगर निगम के जिम्मेदारों पर उठना शुरू हो गए है कि वो कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं? कलेक्टर सिंह ने स्पष्ट आदेश दिए है कि नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाएगी, लेकिन ये कार्रवाई जेल रोड पर ठंडी पड़ती दिख रही हैं।