मुजफ्फरनगर में चेकिंग कर रही पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में एक 25 हजारी इनामी बदमाश गोली लगने से हुआ घायल व एक बदमाश मोके से फ़रार हो गया। एक दरोगा व एक कांस्टेबल भी घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल, कई जिंदा कारतूस व एक लूटी हुई बाइक बरामद की। पुलिस ने बदमाश व घायल दरोगा ओर कांस्टेबल को सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने गम्भीर रूप से हुए घायल बदमाश को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। बुढाना के गांव नगवा-अटाली मार्ग का हैं जहा पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था जिसमे पुलिस पुलिस ने सामने से आ रहे बाइक सवार बदमाशों को रोका तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए जंगल मे घुस गये। जिसमे पुलिस ने भी अपनी आत्म रक्षा करते हुए बदमाशो पर फायर किए जिसमे गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया व एक फरार होने में कामयाब हो गया। बदमाश की गोली लगने से एक दरोगा राकेश शर्मा व एक कांस्टेबल कौशल तेवतिया भी घायल हो गए।सूचना पर पहुंचे सीओ बुढाना गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि घायल बदमाश पर यूपी ,दिल्ली एनसीआर में लूट हत्या जैसे दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है और यह शातिर किस्म का अपराधी है। इस पर पहले भी बागपत से 2 लाख रुपए का इनाम रह चुका है और हमारे यहाँ से मोटर साइकिल लूट में वांछित चल रहा था जिसपर 25 हजार का इनाम भी था।