भानपुरा। मुखबीर कि सुचना के आधार पर राजस्व विभाग व पुलिस विभाग ने भानपुरा तहसील के ग्राम सानडा से 58 गेहुं के कट्टे मय पिंक अप आरजे 33 जी ए 2246 जब्त किये। तहसीलदार अर्जनसिह भदोरिया पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तो पाया कि शासकीय बारदान में सोसायटी के टेग लगे बारदान में भरा गेहुं कृपाराम आंजना के मकान से पिक-अप में भरा रहा था। जब गेहुं भरा रहा था तब गोरधनपुरा सोसायटी का सेल्समेन अल्केश मांदलिया भी वही खड़ा था। तहसीलदार अर्जुनसिंंह भदोरिया ने बताया कि शासकीय गेहुं बाजार में बेचने कि नियत से ही भरा जा रहा था। हमने गेहुं पिक-अप सहित जब्त कर भानपुरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कनिष्ठ आपुर्ति अधिकारी आराधना खड़िया ने घटनास्थल व गोरधनपुरा सहकारी संस्था की दुकान कि जांच कि जिसमें प्रारंभिक रुप से अनियमितता पाई गई। आराधना खड़िया ने बताया कि बिना सुचना के शासकीय सामग्री को निजी स्थान पर ले जाना गम्भीर अपराध हे जांच में दोषी पाए जाने पर सेल्समेन का लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई के साथ ही पुलिस प्रकरण भी दर्ज होगा।