किताब 'वो सत्रह दिन' पर लेखक ब्रजेश राजपूत और वरिष्ठ पत्रकार रशीद किदवई की चर्चा

2020-07-21 146

वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश राजपूत की नई किताब वो 17 दिन. मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार गिरने और शिवराज सरकार के बनने की कहानी किताब में 17 दिन के राजनीतिक घटनाक्रम को रोचक ढंग से बयां किया गया है. मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के पूरे घटनाक्रम को समझाती है पुस्तक किताब में 17 दिनों का नाटकीय घटनाक्रम, सत्ता परिवर्तन में क्या थी पर्दे के पीछे की कहानी