राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी विधायक सचिन पायलट को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, "वह बीजेपी के साथ मिलकर पिछले 6 महीनों से साजिश रच रहा था। किसी ने भी मुझ पर विश्वास नहीं किया जब मैं कहता था कि सरकार को गिराने की साजिश चल रही है। किसी को नहीं पता था कि इस तरह के निर्दोष चेहरे वाला व्यक्ति ऐसा काम करेगा। मैं यहां सब्जी बेचने के लिए नहीं हूं, मैं मुख्यमंत्री बनने आया हूं। हम जानते थे ये निकम्मा है, लोगों को लड़ा रहा है, फिर भी हमारा कलचर ऐसा है कि हमने एक शब्द उनके खिलाफ नहीं बोला।"