उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह व कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त क्षितिज सिंघल की मौजूदगी में एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी व अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सीएसपी पल्लवी शुक्ला एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी नगर निगम व पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मंगलवार सुबह विराट नगर पहुंचे। विराटनगर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश इमरान उर्फ बिल्ला का अवैध मकान गिराने की कार्रवाई शुरू की गई। बदमाश इमरान पर थाना चमनगंज क्षेत्र में 30 आपराधिक प्रकरण दर्ज है ।साथ ही इस पर ₹10000 का इनाम भी है। इस कुख्यात बदमाश पर बलात्कार, जान से मारने का प्रयास, चाकूबाजी, जुआ सट्टा, लोगों के साथ मारपीट, रुपए छीनना जैसे अपराध पंजीबद्ध हुए। जिला बदर की कार्रवाई भी की जा चुकी है। इमरान लंबे समय से फरार चल रहा है। यहां कार्रवाई करने के लिए तहसीलदार पूर्णिमा सिंघी, सीएसपी एके नेगी, निगम उपायुक्त सुबोध कुमार जैन, थाना प्रभारी जितेंद्र भास्कर, मनीष मिश्रा, राममूर्ति शाक्य, प्रकाश वास्कले, मुनेंद्र गौतम, जेआर बर्डे सहित पुलिस प्रशासन व नगर निगम का अमला बड़ी संख्या में मौजूद रहा। हिस्ट्रीशीटर गुंडों और बदमाशों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की मुहिम लगातार जारी रहेगी।