उज्जैन: नाबालिक लड़की के साथ रंगरेलियां करते आबकारी अधिकारी रंगे हाथ पकड़ाया

2020-07-21 29

उज्जैन में एक आबकारी उप निरीक्षक द्वारा एक नाबालिग लड़की के सेक्सुअल हरासमेंट का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आबकारी उप निरीक्षक को रंगे हाथों नाबालिग लड़की के साथ एक होटल में रंगरेलियां मनाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आबकारी निरीक्षक के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए आबकारी निरीक्षक का नाम पंकज जैन है। सीएसपी नीलगंगा डॉ रजनीश कश्यप के मुताबिक पीड़ित नाबालिग आबकारी उप निरीक्षक पंकज जैन के घर पर काम करती है। उसने इसी का फायदा उठाया और नाबालिग को बरगलाकर उसका सेक्सुअल हरासमेंट करने लगा। पिछले करीब एक साल से वह नाबालिग की अस्मत लूट रहा था। कभी वह उसे अपने ही घर मे अपनी हवस का शिकार बनाता तो कभी गाड़ी में बैठाकर होटल ले जाता और उसका यौन शोषण करता। यही नहीं आशिक मिजाज आबकारी उप निरीक्षक नाबालिग के मोबाइल पर अश्लील वीडियो और फ़ोटो भेजता था। आए दिन की उसकी इन हरकतों से परेशान होकर नाबालिक ने अपनी मां के साथ मिलकर पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने आरोपी को करने के लिए जाल बिछाया और इंदौर रोड स्थित होटल मधुवन से उसे लड़की के साथ रंगरेलियां मनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामले में होटल के मैनेजर और एक कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया गया है।

Videos similaires