प्रतापगढ़: ADG के सामने 'दरोगा' से नहीं चली पिस्टल, हाथ ऊपर कर करनी पड़ी परेड

2020-07-21 1

sub-inspector-had-not-opened-pistol-in-front-of-adg-in-pratapgarh

प्रतापगढ़। एडीजी प्रेम प्रकाश रविवार को उत्तर प्रदेश के जिले प्रतापगढ़ जिले में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान एजीडी प्रेम प्रकाश ने मानधाता थाने में तैनात आठ दरोगाओं से पिस्टर खोलने को कहा। तो छह दरोगा पिस्टल नहीं खोल सके। हालांकि कई प्रयास में अन्‍य तो पिस्‍टल खोल लिए, लेकिन शहंशाह नामक दारोगा पिस्‍टल नहीं खोल सके। इस पर एडीजी को गुस्‍सा आ गया और उन्होंने दरोगा शहंशाह को पोर्टिको से थाना गेट तक दौड़ लगवाई। अब इस पूरे वाक्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।