शामली की कांधला पुलिस ने 3 माह सें हजारों रुपए कें गुम मोबाइल को फोन कर मोबाइल मालिक के हवाले किया है। दरअसल आपको बता दें पूरा मामला जनपद शामली के कांधला का है मामला निवासी फूलचंद के नाम व्यक्ति ने कांधला थाने पर तहरीर देते बताया था कि उसका हजारों रुपए का मोबाइल गुम हो गया है कांधला पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मोबाइल की तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार को कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक करमवीर सिंह ने हजारों रुपए के गुम मोबाइल को ढूंढ कर पीड़ित मोबाइल मालिक के हवाले किया पीड़ित मोबाइल मालिक ने अपना हजारों रुपए का मोबाइल पर खुशी जाहिर की और कांधला पुलिस की पूरी हुई प्रशंसा की।