लॉकडाऊन के दौरान मिठाईयां तैयार कर बेची जा रही थी, प्रशानिनक अमले ने मारा छापा

2020-07-21 4

सोमवार की देर रात तक लॉक डाउन अवधि में भी एल.शाक्य, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल की टीम मौके पर पहुंची। जहां दुकान संचालक के खिलाफ पंचनामा तैयार कर प्रकरण दर्ज किया गया। जानकारी केे मुताबिक वर्तमान मेें लॉक डाउन के चलते जिला कलेक्टर द्वारा शाम को 7 बजे तक दुकान संचालन का समय दिया हुआ है। बावजूद इसके कुछ दुकानदार है लॉक डाउन का पालन करते नहीं दिख रहे। सोमवार की देर शाम प्रशासन व पुलिस का अमला स्थानीय सुन्दरम मैरिज गार्डन के पास स्थित जगदीश स्वीट्स एवं नाश्ता दुकान पर पहुंचा। जहां दुकान संचालक द्वारा देर रात तक भी मालपुये, गुलाब जामुन, इमरती सहित कई मिठाईयां तैयार कर बेची जा रही थी। जिसके बाद मौकेे पर पंचनामा तैयार कर दुकान संचालक के खिलाफ जहां प्रशासन द्वारा खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं पुलिस द्वारा दुकान संचालक जगदीश पिता कारू प्रजापत निवासी नीमच सिटी के खिलाफ लॉक डाउन उल्लघन की धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया। बताया जा रहा है कि दुकान संचालक के पास व्यवसायिक लायसेंस भी  नहीं पाया गया।

Videos similaires