असम में 81 लोगों की मौत बाढ़ संबंधी घटनाओं और 26 लोगों की मौत भूस्खलनों के कारण हुई. असम के 33 जिलों में से 26 जिलों में 27 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और कई स्थानों पर मकान, फसलें, सड़क एवं पुल तबाह हो गए. असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,981 मामले सामने आ चुके है. इनमें से केवल गुवाहाटी शहर में 10,503 मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमण के कारण 53 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच, असम में ऑयल इंडिया लिमिटेड के क्षतिग्रस्त बागजान गैस कुएं से पिछले 54 दिन से अनियंत्रित तरीके से गैस रिसाव हो रहा है. इसमें 9 जून को आग लग गई थी.
#Assam #Flood #Heavyrainfall