लगातार होती बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद

2020-07-20 2

गोण्डा। ये किसी नदी का दृश्य नही है, न ही किसी बाढ़ पीड़ित छेत्र का। ये किसानों के खेत हैं जिसमें किसानों द्वारा बोई गई धन और गन्ने की फसल पानी मे पूरी तरह डूब कर खराब हो चुकी है। लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसल पूरी तरह पानी मे डूब चुकी हैं और अभी तक इन किसानों का हाल पूछने प्रशासन का कोई भी व्यक्ति नही पहुंचा है। कितनी बड़ी बिडम्बना है कि जो किसान सबका पेट भरता है उसी का हाल पूछने वाला कोई नही है। 

Videos similaires