विद्युत पोल टूटकर गिरा, दो किशोर गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों ने किया हंगामा

2020-07-20 1

कैराना। गांव के बीच में जर्जर हालत में खड़े विद्युत पोल बीच में से टूट कर नीचे गिर गया। वहीं रास्ते से गुजर रहे दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा कर दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। गांव मामोर में कई सालों से गांव के बीच में जर्जर हालत में खड़े विद्युत पोल पर विद्युत विभाग द्वारा पिछले दिनो नई लाइन डाल दी गई थी। जिसके बाद जर्जर हालत में खड़ा विद्युत पोल सोमवार सुबह करीब 9 बजे बीच में से टूट कर सड़क पर गिर गया। वहीं सड़क से गुजर रहे गांव के ही 14 वर्षीय शाद पुत्र हकीमशाह व 11 वर्षीय हसीन पुत्र करीम शाह के ऊपर विद्युत पोल टूटकर गिर गया। जिसमें दोनों चाचा ताऊ के किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीण फुरकान ने बताया कि पिछले दिनों विद्युत विभाग की टीम द्वारा गांव में नई विद्युत लाइन डालने का कार्य किया गया था। गांव में खड़े जर्जर हालत में विद्युत पोल को उनके द्वारा बदलवाने की मांग की थी, लेकिन विद्युत विभाग ने मनमानी कर पुराने विद्युत पोल पर ही नई लाइन खींच ली। जिस कारण पुराना विद्युत पोल टूटकर गिर गया तथा दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। वही किशोरो के घायल होने के बाद ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा कर दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया तथा कार्यवाही में जुट गई। मामले में एसडीओ अतुल यादव का कहना है कि जिस ठेकेदार ने गांव में विद्युत लाइन खींची थी। उससे बात की गई हैं। ठेकेदार का कहना है कि ग्रामीणों ने ही विद्युत पोल बदलने नहीं दिया था। इसके अलावा वे खुद मौके पर पहुंचकर जांच करेगें।

Free Traffic Exchange

Videos similaires