केदारनाथ का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। वीडियो में एक शख्स सीढ़ियों पर ट्रैक्टर चला रहा है। दरअसल केदारनाथ में बिजली स्टेशन लगाया जाना है। बिजली स्टेशन को बनाने में भारी मशीने ऊपर पहुंचानी थीं। ऐसे में शख्स ने भारी मशीनों को ट्रैक्टर पर लादकर, उसको सीढ़ियों पर चढ़ा दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सीढ़ियों पर एक ट्रैक्टर चल रहा है और ट्रैक्टर के पीछे मशीनें रखी हुई हैं। मशीन को रस्सी से बांधा हुआ है, जिसे पीछे लोगों ने पकड़ा है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने ट्रैक्टर से सामान ले जाने पर रोक लगा दी है। वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने ट्वटिर पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।