गया में भिक्षुओं ने पाकिस्तान में भगवान बुद्ध की प्राचीन प्रतिमा को तोड़े जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की हैं। भगवान बुद्ध की यह प्राचीन मूर्ति पाकिस्तान में मर्दन जिले के तख्त भाई क्षेत्र में एक घर के निर्माण के दौरान मिली थी। जिसे स्थानीय मौलवी के गैर इस्लामी बताकर तोड़ दिया था। प्राचीन बुद्ध की मूर्ति को तोड़ने के लिए पाक के उत्तर-पश्चिम खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।