असम में बाढ़ के कारण स्थिति और खराब हो गई है। राज्य सरकार कामरूप में राहत शिविरों में रह रहे लोगों को राशन मुहैया करा रही है। राष्ट्रपति गाँव पंचायत, पसचिम गाँव ने कहा, “बाढ़ के कारण कामरूप के 10 गाँवों में लगभग 14,625 लोग प्रभावित हुए। सरकार सभी तरह की व्यवस्था कर रही है। हम प्रभावित लोगों को आवश्यक सामग्री वितरित कर रहे हैं। ” असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार, 30 से अधिक जिलों में 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 53 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं। इसके अलावा, कृषि भूमि प्रभावित हुई है जबकि हजारों लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाला गया है।