पूर्व सीएम उमाभारती सीहोर प्राचीन सिद्ध विनायक गणेश मंदिर पहुंची। पीएम के अयोध्या में राम मंदिर में शिलान्यास करने पर कहा कि हमारी कामना थी जो भूमिका सोमनाथ के मंदिर में राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद की रही, वैसी ही अयोध्या के मंदिर में पीएम की है। मंदिर निर्माण पर एनसीपी के प्रमुख शरद पंवार के बयान को रामद्रोही बयान बताया, कहा कि पीएम 24 घंटे काम करते है, हवाई जहाज में भी फाइल निपटाते है। ऐसे में अगर पीएम वहां 2 घंटे के लिए जा रहे है तो क्या दिक्कत है। नेपाल के पीएम ओली के बयान पर कहा कि उन्हें लगता है तो एक राम मंदिर नेपाल में बना ले। सीहोर भगवान गणेश के दर्शन करने के बाद उज्जैन रवाना हुई।