महाराजगंज: नेपाल बॉर्डर पर विदेशी नागरिक गिरफ्तार, खूफिया एजेंसियों ने की पूछताछ

2020-07-20 192

महाराजगंज। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। विदेशी नागरिक रोमानिया का रहने वाला है और भारतीय सीमा से नेपाल जाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान गश्त कर रही एसएसबी और पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। विदेशी नागरिक के साथ बॉर्डर क्रॉस कराने वाले तीन भारतीय एजेंटों को भी गिरफ्तार किया गया है। एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने विदेशी नागरिक और दलालों से पूछताछ की है। एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि लॉकडाउन के कारण भारत नेपाल सीमा सील है और कोई भी विदेशी नागरिक भारत से नेपाल नहीं जा सकते, जिसको देखते हुए इन सभी के विरुद्ध आवश्यक धराओ में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।

Videos similaires