Corona से बचने के लिए इस शख्स ने बनाया Gold Mask, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

2020-07-20 23

ओडिशा में कटक के केसरपुर इलाके के एक फर्नीचर व्यापारी आलोक मोहंती ने सोने का मास्क पहनकर शहर में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। मोहंती के सुनार ने एन-95 मास्क में सोने की कारीगरी भी करवाई है। मोहंती कहते हैं, 'इस सोने से जड़े मास्क को तैयार होने में 22 दिन का समय लगा है, इसकी कीमत करीब 3।5 लाख रुपए है। इसमें 90-100 ग्राम तक सोना इस्तेमाल किया गया है।
#GoldMask #Odisha #COVID19

Videos similaires