मकान से अफीम का 233 किलो दूध जब्त
- बेगूं उखण्ड के सादी गांव में एनसीबी की कार्रवाई
जोधपुर.
नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो जोधपुर ने चित्तौडग़ढ़ जिले में बेगूं उपखण्ड के सादी गांव स्थित मकान में दबिश देकर अफीम का २३३ किलो दूध जब्त कर मकान मालिक को गिरफ्तार किया। तस्करी से जुड़े अन्य तस्करों तक पहुंचने के लिए देर रात तक कार्रवाई की जा रही थी।
सूत्रों के अनुसार चित्तौडग़ढ़ से अफीम के दूध की बड़ी खेप निकलने की सूचना पर एनसीबी जोधपुर की टीम ने जिले में घेराबंदी की। इस बीच, सादी गांव निवासी रामेश्वर के मकान में अफीम के दूध की खेप उतरने का पता लगा। ब्यूरो ने मकान में दबिश दी। तलाशी लेने पर प्लास्टिक कट्टों में भरा अफीम का २३३ किलो दूध जब्त किया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मकान मालिक रामेश्वर को गिरफ्तार कर लिया गया। ब्यूरो के अधिकारी उससे पूछताछ कर तस्करी से जुड़े अन्य तस्करों को पकडऩे में जुटे हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मारवाड़ से जुड़े हो सकते हैं तस्करी के तार
ब्यूरो की ओर से जब्त अफीम के दूध की कीमत बाजार में साढ़े तीन करोड़ रुपए आंकी जा रही है। तस्करी के तार मारवाड़ से जुड़े होने का अंदेशा है। इस संबंध में संदिग्धों से जांच की जा रही है।