प्रयागराज लीडर डिपो रोडवेज बस डीसीएम में घुसी, आधा दर्जन सवारी घायल

2020-07-19 7

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थारियाव थाना क्षेत्र के हसवा पुलिस चौकी नेशनल हाईवे पर बनाया गया। पीएनसी प्लाट कंपनी द्वारा हाईवे पर ब्रेकिंग बनाया गया है। दोपहर को प्रयागराज लीडर डिपो की रोडवेज बस बदायूं जिले जा रही थी। अचानक नेशनल हाईवे पीएनसी प्लाट कंपनी के पास डीसीएम चालक ने ब्रेकर पर गाड़ी धीमी गति किया तो रोडवेज चालक ने तेज रफ्तार में पीछे से डीसीएम से टकराते हुए हाईवे पर पहले खडे टेलर गाड़ी में बस घुस गई। तेज़ रफ़्तार होने कारण बस का आगे हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस में बैठे लोगों चीखने-चिल्लाने लगे। घटना स्थल पर हसवा पुलिस चौकी प्रभारी डीडी सिंह ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा दिया। घंटों सवारियों में आफरा ताफरी मची हुई थी। चालक प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रयागराज लीडर डिपो की रोडवेज बस में सवारी बैठाने के बाद बदायूं जिले जा रहे थे। अचानक डीसीएम चालक ने ब्रेकर पर ब्रेक लगा दिया तो मेरी बस डीसीएम के पीछेघुसते हुए रोड किनारे खड़े ट्रेलर गाड़ी घुस गई। जिससे बस में बैठे हुए कुछ लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। परिचालक राजेंद्र सिंह निवासी जामू थाना बिधूनु जिला कानपुर देहात ने बताया कि बस में 39 सवारी बैंठी थी, जो कि अधिकांश लोग खागा, फतेहपुर, कानपुर की सवारी बैंठी थी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।और अन्य सवारियों को दूसरे बस भेजा गया है। हसवा पुलिस चौकी प्रभारी डीडी सिंह ने बताया कि डीसीएम चालक ने ब्रेकर पर ब्रेक लगाया तो पीछे से रोडवेज चालक ने टक्कर मारी और फिर हाईवे पर पहले खडे टेलर गाड़ी में जा घुसा। करीब छः लोगों की मामूली चोंट आईं हैं।