खदान में डूबने से 21 वर्षीय युवक की मौत, चार युवक तैरकर बाहर निकले

2020-07-19 28

शुजालपुर के समीपस्थ ग्राम खेरखेड़ी की खदान में पांच युवक नहाने गए थे। जिसमें से एक युवक की डूबने से मौत हो गई, जबकि चार युवक तैरकर बाहर आ गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामला जांच में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंकित पिता रोशन परमार अपने चार साथियों के साथ ग्राम खेरखेड़ी की खदान में नहाने गए था। पांचों दोस्त नहाने के लिए खदान में उतरे तभी अंकित गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा तभी शुभम, नितेश, हेमंत और अजय ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन वह गहरे पानी में समा गया था। तभी चारों दोस्त बाहर निकले और ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया तब तक अंकित गहरे पानी में समा गया था। ग्रामीणों की सूचना पर गोताखोर घटनास्थल पर पहुंचे करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद अंकित का शव निकाला गया। सुजालपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है साथ ही इस मामले में मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।