कांधला सलेमपुर मार्ग पर पिक-अप कार की टक्कर से बाइक सवार घायल

2020-07-19 20

शामली के कांधला क्षेत्र के सलेमपुर मार्ग पर पिक-अप कार व बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार किसान गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों ने घायल को कस्बे के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। चिकित्सकों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।  क्षेत्र के सलेमपुर मार्ग पर कस्बा निवासी किसान शाहदीन अपने खेत पर कार्य करने के लिए बाइक पर सवार होकर गया था। जैसे ही किसान अपने खेत का कार्य पूरा कर अपने घर वापस लौट रहा था। तो कस्बे की ओर से जा रही तेज रफ्तार पिक-अप कार ने बाइक सवार किसान को टक्कर मार दी टक्कर लगने से बाइक सवार किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। पिक-अप सवार चालक कार को लेकर मौके से फरार हो गया। घायल की चीख-पुकार सुन राहगीरों ने घायल किसान को कस्बे के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहां से चिकित्सकों ने घायल किसान की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घायल ने अज्ञात पिकअप कार चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पिक-अप कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Videos similaires