आर्थिक सहायता स्वीकृत

2020-07-19 8

शाजापुर तहसील के ग्राम सुल्तानपुरा निवासी बनेसिंह पिता हिन्दुसिंह की दो भैंसो पर 06 जून 2020 को आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्री एस.एल. सोलंकी द्वारा प्रत्येक भैंस के लिए 30 हजार रूपये के मान से दो भैंसो के लिए कुल राशि 60 हजार रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की गई है।

Videos similaires