मध्यप्रदेश शासकीय तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के लोग राज्यमंत्री से मिले

2020-07-19 10

मध्यप्रदेश शासकीय तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री रघुवीरसिंह पंवार के नेतृत्व में शुजालपुर शाखा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा कर्मचारियों के हित मे आज दिनाँक 19 जुलाई 2020 को मध्यप्रदेश के जनप्रिय व सबके लाड़ले माननीय श्री इंदर सिंह परमार राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग स्वत्रंत प्रभार व राज्यमंत्री सामान्य प्रशासन विभाग से उनके निवास स्थल श्री नगर कॉलोनी में जाकर सौजन्य भेंट की गई। संघ द्वारा माननीय मंत्रीजी को कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया गया, जिसपर माननीय मंत्री महोदय द्वारा उक्त समस्याओं के निदान हेतु आश्वास्त किया गया। इस अवसर पर संघ द्वारा माँ रॉजराजेश्वरी की तस्वीर भेंट करते हुवे उज्ज्वल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं भी प्रधान की गई। माननीय मंत्रीजी से भेंट करते समय संघ की शुजालपुर इकाई के तहसील अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा, श्री जनक जोशी, उपाध्यक्ष श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर महामंत्री, श्री गौरव चतुरवेदी, श्री ब्रजेश शर्मा तहसील कोषाध्यक्ष, पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री दिनेश अहिरवार इत्यादी उपस्थित रहें। सौजन्य भेंट के समय सभी पदाधिकारियों द्वारा सोशल डिस्टेंस पालन भी किया गया। 

Videos similaires