शामली के कांंधला कस्बा निवासी एक महिला की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। कई दिन पूर्व कस्बा निवासी एक महिला ने मोहल्ला निवासी एक युवक बार छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर लेकर आश्वासन देते हुए जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जांच शुरू कर दी थी। रविवार को स्थानीय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।