डाक कावड़ व लॉक डाउन के मद्देनजर यूपी हरियाणा बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। दरअसल कोरोना संकट के चलते लगाए गए 55 घंटे के लॉक डाउन व शिवरात्रि पर डाक कांवड़ियों के आने के मद्देनजर पुलिस ने यूपी हरियाणा यूपी बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। कोरोना संकट के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा स्थगित करने के निर्देश दिए थे। वहीं रविवार को शिवरात्रि पर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जा रहा है। जिसको लेकर हरियाणा व राजस्थान के कांवड़िये हर वर्ष हरिद्वार से गंगाजल लेकर यूपी हरियाणा बॉर्डर से गुजरते हैं तथा डाक कांवड़ ले जाकर अपने निवास स्थान पर भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। वहीं शासन ने शुक्रवार रात्रि 10:00 से सोमवार सुबह 5:00 तक 55 घंटे का लॉकडाउन लगाने के निर्देश दे रखे हैं। रविवार को लॉकडाउन एवं डाक कांवड़ियों के आने के मद्देनजर पुलिस ने यूपी हरियाणा बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान हरियाणा की ओर से आने वाले वाहनों को वापस भेजा जा रहा है। कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि लॉक डाउन के मद्देनजर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जरूरी सेवाओं को छोड़कर किसी को भी यूपी में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।