द‍िल्ली में बारिश का कहर, नाले में समा गया पूरा मकान, वीड‍ियो वायरल

2020-07-19 453

द‍िल्ली में रव‍िवार को हुई तेज बार‍िश से जहां लोगों को गर्मी से राहत म‍िली, वहीं ये बारिश कई लोगों के लिए काल बनकर बरसी। आईटीओ के अन्ना नगर स्थित बस्ती में बारिश के कहर से एक कच्चा मकान बह गया। चंद मिनटो में अपने सपनों का आशियाना बहता देख परिवार की आंखे भर आई। इस घटना का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर काफी वायरल भी हो रहा है। राहत की बात यह है कि इस मकान में हादसे के वक्त कोई भी नहीं था। कुछ देर बाद ही सेंट्रलाइज्ड एक्सीडेंट एंड ट्रॉमा सर्व‍िस (CATS) और फायर ब्र‍िगेड मौके पर पहुंच गईं हैं। जिससे फंसे लोगों को बचाया गया।

Videos similaires