बहराइच में नही थम रही गौहत्या, गौहत्यारे बेखौफ होकर घटनाओं को दे रहे हैं अंजाम

2020-07-19 2

सूबे की सरकार ने भले ही गौ संरक्षण अधिनियम पारित कर दिया हो, परन्तु जनपद बहराइच में कानून बेमानी साबित हो रहा है। उत्तर प्रदेश के बहराइच में गौहत्यारे बेखौफ होकर गौ हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। और प्रशासन मौन। ताजा मामला जनपद बहराइच के थाना राम गांव क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम झिंगहा का है। जहां ग्रामीणों ने तालाब के किनारे गौ वंश शव के अवशेष देखे। जिस पर पुलिस को सूचित किया गया थाना राम गांव की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गौवंश शव अवशेष कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पता जला की ग्रामवासी कृपाराम की गाय चोरी हो गई है। कृपाराम ने मौके पर पहुंच कर शव अवशेष की शिनाख्त अपनी गाय के रूप में की। इस पर शव अवशेष पुलिस द्वारा परिक्षण हेतु भेजा गया, स्थानीय लोगों के अनुसार विगत एक हप्ते में लगभग एक दर्जन से ज्यादा गायों की चोरी झिंगहा सहित आसपास के गांवों से हो चुकी है और ज्यादा संभावना है कि उन चोरी गायों की भी हत्या कर दी गई है। गौरतलब बात तो यह है कि इतने बड़े पैमाने पर गाय चोरी हुई तो थाना स्थानीय की पुलिस अब तक चुप क्यों थी क्या पुलिस की शिथिलता गौहत्यारों के मनोबल को बढ़ावा नही दे रही थी। आखिर इतने बड़े पैमाने पर चोरी हुई गाएं गयीं कहां। लोगों ने दबी जुबान में पहचान उजागर न होने के आश्वाशन पर बताया कि गौ हत्यारे स्थानीय ही है जो दंबग व सरकश किस्म के लोग हैं लेकिन जान माल के डर से कोई उनका नाम नही लेगा। वहीं थानाध्यक्ष रामगांव अभय सिंह का कहना है कि जांच चल रही है, उचित कार्रवाई की जाएगी।

Videos similaires