यूपी: कोरोना वॉर्ड में भर्ती थे मरीज, अचानक कमरे में बहने लगा 'झरना', देखिए सरकार की असफलता का ये वीडियो

2020-07-19 149

कोरोना काल में जहां सरकार कई कोशिशे कर जनता की मदद कर रहा हैं, वहीं कई लापरवाहीयां ऐसी भी सामने आ रहीं हैं, जिन पर प्रशासन-सरकार पर प्रश्न खड़े हो रहें हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के बरेली के राजश्री अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां कोविड मरीजों के लिए बनाए गए अस्पताल के अंदर पानी का पाइप फटने से अचानक बारिश का पानी भर गया। और कमरे के बीचों-बीच झरने की तरह पानी बहने लगा। जिसके बाद कुछ मरीजों ने ट्विटर पर इसकी शिकायत की। ट्विटर पर शिकायत होने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन होश में आया और आनन-फानन में व्यवस्था दुरुस्त की। इस मामले में बरेली के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अस्पताल में रिपेयरिंग का काम चल रहा था, जिसके चलते पाइप फट गया और पानी फैल गया। प्रशासन का दावा है कि हालात सुधार लिए गए हैं।

Videos similaires