कानपुर: SSP ने अनवरगंज इंस्पेक्टर को अपराधी का क्राइम रिकार्ड छिपाने पर किया सस्पेंड

2020-07-19 2

कानपुर विकास दुबे मामले से सबक लेकर कानपूर में एसएसपी ने अपराधियों का रिकार्ड छिपाने वाले पुलिस कर्मीयो पर शुरू की कार्यवाही। कानपूर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे कांड में जिस तरह से कुछ पुलिस कर्मियों ने उसके अपराधों को छिपाने का काम किया था, उससे पुलिस की काफी बदनामी हुई थी। कानपूर एसएसपी दिनेश कुमार ने अब उन पुलिस कर्मियों और थानेदारो पर कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है। जो अपराधियों का रिकार्ड छिपा कर रक्खे थे। इसकी पहली गाज उन्होंने अनवरगंज थानेदार दिलीप बिंद पर गिराई है। हिस्ट्रीशीटर चाँद कुरैशी का आपराधिक रिकार्ड छिपाने पर एसएसपी ने थानेदार दिलीप को सीधे सस्पेंड कर दिया। चाँद कुरैशी अनवरगंज का हिस्ट्रीशीटर है। एसएसपी ने थानेदार से चाँद के दो हजार नौ के बाद किये। अपराधों का ब्यारा मांगा था, लेकिन हैरानी देखिये थानेदार ने उसका रिकार्ड छिपाकर रिपोर्ट दे दी की चाँद ने दो हजार नौ के बाद से कोई अपराध ही नहीं किया है। जबकि एसएसपी ने इसका क्रास चेक कराया उसके कई अपराधों का रिकार्ड सामने आ गया, यानी थानेदार ने जानबूझकर मामले छिपाए थे। एसएसपी ने इसे गंभीरता लेकर थानेदार को सीधे सस्पेंड कर दिया। एसएसपी का कहना है ये सभी पुलिस कर्मियों के लिए चेतावनी है, जो अपराधियों के मामलों को दबाकर रखते है। अनवरगंज इस्पेक्टर ने हिस्ट्रीशीटर के केसो पर गलत रिपोर्ट दी थी जबकि वह अपराध कर रहा था। इस पर उनको सस्पेंड किया गया है, जो भी ऐसा करेगा सब पर कार्यवाही जायेगी।

Videos similaires