पुलिस टीम से अभद्रता करना डॉक्टर को पड़ा भारी

2020-07-19 167

सीतापुर में नर्सिंग होम संचालक द्वारा बयान लेने अस्पताल गयी पुलिस टीम से अभद्रता करने का मामला सामने आया हैं। नर्सिंग होम संचालक द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली गलौच करने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो की जांच पड़ताल के बाद अडिश्नल एसपी ने चौकी इंचार्ज की तहरीर के आधार पर नर्सिंग होम संचालक महेश गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं। नर्सिंग होम संचालक इससे पहले भी पुलिस से विवाद करने के कई मामलों के चलते सुर्खियों में रहे हैं।

मामला सीतापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके में स्थित रेनु महेश हॉस्पिटल का हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में पुलिस ने अस्पताल के खिलाफ कोरोना में लापरवाही बरतने के चलते महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक बीते 3 दिन पूर्व उसी मुकदमे के विवेचक एसआई वेद प्रकाश यादव यादव अपने पुलिसकर्मी साथियों के साथ आरोपी नर्सिंग होम संचालक के बयान दर्ज करने गए थे। पुलिस के मुताबिक जब वह संचालक महेश गुप्ता से लिखे गए मुकदमे में बयान देने को कहा तो वह आग बबूला हो गए और एसआई वेद प्रकाश और साथी पुलिसकर्मी से गाली गलौच करते हुए वहां से चले जाने को कहा