कैराना: रविवार को शिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। लेकिन कोरोना वायरस के चलते शिवालयों में जलाभिषेक नहीं किया गया। डीएम जसजीत कौर ने जिले वासियों से घरों में रहकर पूजा पाठ करने को कहा था। मंदिर कमेटियो ने भी शिवालयों में नहीं आने की अपील कर रखी हैं। कोरोना संकट के चलते मंदिर मस्जिद के कपाट बंद है। लोग घरों में ही रह कर नमाज व पूजा-अर्चना कर रहे हैं। वही कोरोना वायरस महामारी खतरा बढ़ रहा है। जिले में दिन-प्रतिदिन संक्रमण प्रसार फैलता है। वहीं डीएम की अपील के बाद शिवरात्रि पर रविवार सुबह कैराना नगर में घरों में रहकर ही पूजा-पाठ की गई। इसके अलावा मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए मात्र 4 या 5 श्रद्धालु ही पहुंच सकें। जिन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग अपनाकर जलाभिषेक किया। वही शिवरात्रि पर भोलेनाथ के जलाभिषेक को देखते हुए मंदिरों के बाहर पालिका की ओर से साफ सफाई की पूर्ण व्यवस्था की गई हैं तथा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।