उज्जैन में जिला प्रशासन ने कराया लॉकडाउन का सख्ती से पालन

2020-07-19 21

उज्जैन में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण आज पूरे संपूर्ण शहर में जिला कलेक्टर द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया था। जिसके चलते आज उज्जैन शहर में लाकड़ौन का प्रशासन की ओर से सख्ती से पालन कराया गया। जिसकी जानकारी उज्जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंग ने दी। उन्होंने बताया की आज उज्जैन जिले में पूर्णता लॉकडाउन किया गया है और लॉकडाउन पिछले सैटरडे की रात्रि 10:00 बजे से किया गया है और जो कल सुबह 6:00 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान जो मार्केट है वह अन्य प्रकार की जो भी गतिविधियां हैं वह पूर्णता बंद रहेंगे। इसमें केवल आवश्यक सेवाएं हैं जैसे मेडिकल अन्य इमरजेंसी गतिविधि है। वही सब चालू रहेगी। इस दौरान न केवल पुलिस छोटे-छोटे शहरों में बल्कि पूरे उज्जैन तहसील मैं गांव में भी तैनात की गई हर जगह पुलिस पार्टी लगी हुई है और चेकिंग की जा रही है और अगर कोई उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उस पर भी कार्रवाई की जाती है। 

Videos similaires