नोएडा के सेक्टर 27 स्थित एक होटल में एक युवक ने पंखे से लटक गए आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सैक्टर 20 थाने की पुलिस ने होटल के कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया। मौके से युवक का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है और उसका आधार कार्ड भी। जिसके आधार पर उसकी पहचान सैक्टर 93 निवासी मनीष शर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने रजिस्टर और सीसीटीवी के डीवीआर आदि को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 27 रॉयल रेजिडेंसी कमरा नंबर 305 में सेक्टर 93 के निवासी मनीष शर्मा रुके हुए थे। जब सुबह उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला और आवाज देने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला। तो होटल वालों को किसी अनहोनी की आशंका हुई, उन्होंने इसकी सूचना सैक्टर 20 थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन यह सफल नहीं हुए। तब कमरे के दरवाजे की कुंडी तोड़ दी गई। अंदर जाने पर पता चला कि मनीष ने पंखे से फंदे पर लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई।