शामली। जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण का रिकार्ड टूट गया। जिला प्रशासन को मिली जांच रिपोर्ट में जैन मौहल्ला व जवाहरगंज सहित जिले में करीब 40 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन में हडकंप मच गया है। उक्त सभी लोगों के रैंडम सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेज गए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी मरीजों को उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल मेें भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, साथ ही इन स्थानों को हाॅट स्पाॅट बनाकर सैनेटाइजेशन का कार्य भी शुरू करा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है। शनिवार को तो कोरोना संक्रमण ने रिकार्ड तोड डाला। जिला प्रशासन को मिली जांच रिपोर्ट में शामली के जैन मौहल्ला व जवाहरगंज मंडी समेत जिले में 40 कोरोना मरीज मिलने से हडकंप मच गया। बताया जाता है कि इन लोगों के पहले ही रैंडम सैंपल लिए गए थे जबकि कुछ लोग संक्रमितों के संपर्क में आए थे, जिनकी रिपोर्ट शनिवार को जिला प्रशासन को मिली। एक दिन में 40 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से लोगो में भी दहशत बन गयी है। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी मरीजों को उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करने का कार्य शुरू कर दिया गया है वहीं उक्त स्थान को हाॅट स्पाॅट बनाकर बैरिकेटिंग व सैनेटाइजेशन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अब संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित करने के कार्य में भी जुट गयी है।
शनिवार को जिले में 40 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त हुई है, ये पहले से ही कोरोना पाजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोग हैं जबकि दो-तीन मरीज रैंडम सैपल के हैं। पॉजीटिव मरीजों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट करते हुए उपचार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उक्त लोग रहते थे वहां पहले से ही हाॅट स्पाॅट हैं जहां सफाई व सैनेटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है और जो हाॅट स्पाॅट नहीं है, उन स्थानों को हाॅट स्पाॅट बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। चार मरीज शनिवार को डिस्चार्ज हो गए हैं अब जिले में 95 एक्टिव केस हैं।