अमेठी के जामो इलाके से आई मां-बेटी ने लखनऊ में सीएम आवास के सामने शुक्रवार को आत्मदाह करने की कोशिश की. इस मामले में जामो इलाके के पुलिस स्टेशन इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि भूमि विवाद के मामले में पुलिस की ओर से कथित तौर पर कार्रवाई न किए जाने के विरोध में मां-बेटी ने यहां लोकभवन के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी.