रीवा पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की

2020-07-18 7

रीवा। पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग साढ़े 9 लाख नगदी सहित 25 किलो गांजा की खेप जप्त की है। साथ ही एक आरोपी को हिरासत में लिया है। यह आरोपी लंबे अर्से से गांजा तस्करी का काला कारोबार कर रहा था। पुलिस को इससे कई अहम राज उजागर होने की संभावना है। यह पूरा मामला रीवा जिले के मनगवां थाना का है। आरोपी इस क्षेत्र में गाजे की लश्करी में लिप्त था। पुलिस को आरोपी के घर मे गांजा स्टॉक होने की सूचना मिली थी। लिहाजा पुलिस ने छापा मारकर आरोपी के घर से 25 किलो गांजा सहित साढ़े 9 लाख रुपये नगद बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और अब उससे अहम सुराग जुटाने में लगी हुई है कि आखिर यह गांजा कहा से लाता था और इस गिरोह मद कौन कितने लोग शामिल है।

Videos similaires